1200cc के इंजन के साथ Triumph Speed Twin 1200 बाइक को बनाए आज ही अपना, जाने फीचर्स और कीमत

By
On:
Follow Us

अगर आप एक पावरफुल, स्टाइलिश और हाई-परफॉर्मेंस बाइक की तलाश कर रहे हो, तो Triumph Speed Twin 1200 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह बाइक न सिर्फ 1200cc के इंजन से लैस है, बल्कि इस के अंदर आपको मॉडर्न फीचर और कम्फर्ट भी भरपूर देखने को मिलने वाला है। चलिए, तो में अंकिता शर्मा आपको इस बाइक की हर डिटेल के बारे में विस्तार से समझाती हूँ कि इसकी परफॉरमेंस, किंमत क्या होने वाली है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Triumph Speed Twin 1200 के अंदर आपको 1200cc का लिक्विड-कूल्ड कूलिंग सिस्टम वाला 8-Valve वाला पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलने वाला है। यह इंजन आपको राइड के दौरान 7250 RPM पर 105 PS की पॉवर प्रदान करता है। साथ ही 4950 RPM के ऊपर 112 Nm का टॉर्क भी जेनेरेट करके देता है। इसके अलावा यह बाइक सिर्फ 3.7 सेकंड के अंदर में 0-100 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार को हासिल करने में सक्षम है। वही बात करे टॉप स्पीड की तो यह बाइक हमे सफ़र के दौरान 200 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार देने में भी सक्षम है, जिससे आपका सफ़र और भी ज़्यादा रोमांचक हो जाता है।

इस के अंदर 6-स्पीड गियरबॉक्स, वेट मल्टी प्लेट क्लच, और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है 14 लीटर, जिससे आपको 400 km तक की राइडिंग रेंज देखने को मिल जाति है।जिसकी वजह से आप लंबी राइड का मजा ले सकते है।

Note: इस बाइक में राइडिंग मोड नही हैं, लेकिन इसका परफॉर्मेंस इतना शानदार है कि आपको किसी मोड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

ब्रेक, व्हील और सस्पेंशन सिस्टम

Speed Twin 1200 में Brembo ब्रेकिंग सिस्टम और KYB सस्पेंशन लगाया हुआ है, जो राइड को स्मूथ और सेफ बनाता है:

  • फ्रंट ब्रेक: 305mm की डबल डिस्क Brembo कैलीपर के साथ दी हुई है।
  • रियर ब्रेक: 220mm की सिंगल डिस्क ब्रेक Brembo कैलीपर के साथ मिल जाती है।
  • ड्यूल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ट्रैक्शन कंट्रोल राइड के दौरान सेफ्टी देते है।
  • फ्रंट सस्पेंशन: 41mm KYB USD फोर्क सस्पेंशन
  • रियर सस्पेंशन: ट्विन KYB शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन

Tyres: इस बाइक में रेडियल 120/70 ZR17 (फ्रंट) और 160/60 ZR17 (रियर) टायर दिए गए है, वही 17-इंच के एलॉय व्हील्स ग्रिप और स्टेबिलिटी को बढ़ाते है।

डाइमेंशन और चेसिस

Warranty

  • मैन्युफैक्चर वारंटी: 2 साल या 20,000 km (जो पहले पूरी हो)
  • सर्विस शेड्यूल: हर 10,000 km या 12 महीने में सर्विस करवाने से बाइक की परफॉरमेंस बनी रहती है।
  • सर्विस कॉस्ट लगभग ₹8,000-10,000 प्रति सर्विस आपको आ सकती है।

Features

इस बाइक के अंदर आपको 3.5-इंच की TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। जिसकी वजह से आप स्पीड, फ्यूल, नेविगेशन को आसानी मॉनिटर कर सकते हो। इसके अलावा आप स्मार्टफोन की मदद से ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हो और म्यूजिक, कॉल/ एसएमएस को कंट्रोल कर सकते हो। वही रात्रि के दौरान बहेतरीन दिखायी दे उसके लिए LED ट्विन पोड हेडलाइट, LED टाइलाइट और टर्न सिग्नल भी दिए गए जो हमे रात्रि के अंदर बहतर सुरक्षा प्रदान कराते है। इसके अलावा आपको स्मूथ एक्सीलरेशन और बेहतर कंट्रोल के लिए Ride By Wire थ्रॉटल का फ़ीचर भी इस बाइक में मिल जाएगा और साथ ही राइडिंग स्टाइल के हिसाब से आप सस्पेंशन को भी एडजस्ट कर सकते हो।

कलर ऑप्शन

triumph की तरफ़ से ग्राहको को पसंदगी के लिए कुल अलग अलग 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

  • जेट ब्लैक
  • रेड
  • सिल्वर
  • मैट ग्रेफाइट

Price and EMI Plan

Variant Ex-showroom Price On Road Price
Standard₹ 12,75,000₹ 14,27,723
RS₹ 15,49,990₹ 17,34,504

EMI प्लान:

EMI Plan DetailsSTD Variant RS Variant
Down Payment₹ 71,386₹ 86,725
Interest Rate9.8%9.8%
Loan Duration3 Years (36 Months)3 Years (36 Months)
Monthly EMI ₹ 43,637₹ 53,014
Principal Loan Amount₹ 13,56,336₹ 16,47,778
Total Interest Payable₹ 2,14,595₹ 2,60,725
Total Amount Payable₹ 15,70,931₹ 19,08,503

अगर आप सटीक EMI को कैलकुलेट करना चाहते हो या फिर अन्य किसी व्हीकल के बारे में EMI Plan को देखना चाहते हो या कैलकुलेट करना हो तो आप इसे एक बार जरूर देखे : EMI & Range Cost Calculator

यूजर एक्सपीरियंस: राइडर्स का क्या कहेना है ?

  • शहर में राइडिंग: हल्के वजन और अच्छे कंट्रोल के कारण ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है।
  • हाईवे पर: 1200cc इंजन क्रूजिंग के लिए परफेक्ट, सस्पेंशन लंबे सफर में कम्फर्ट देता है।
  • पिलियन कम्फर्ट: रियर सीट और फुटरेस्ट आरामदायक साबित होते है।

FAQs: आपके सवाल, हमारे जवाब

क्या यह बाइक लंबे टूर के लिए सही है?

हाँ, 400 km रेंज और कम्फर्टेबल सीट इसे टूरिंग के लिए बेस्ट बनाती है।

सर्विस कॉस्ट कितनी आएगी?

हर सर्विस ₹8,000-10,000 के बीच होगी।

क्या यह बाइक महिला राइडर्स के लिए है?

सीट हाइट 807mm है, जो 5’6″+ हाइट वालों के लिए ठीक है।

टॉप स्पीड कितनी है?

लगभग 200 km/h (रोड कंडीशन पर निर्भर)।

क्यों चुनें Triumph Speed Twin 1200?

अगर आप पावर, स्टाइल और फीचर्स वाली बाइक की तलाश कर रहे है, तो यह बाइक आपके सपनों को पूरा करेगी। कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन फीचर्स और परफॉर्मेंस इसकी कीमत जस्टिफाई करते हैं। तो देर किस बात की? आज ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टेस्ट राइड बुक करे।

Read Also :

443 cc के इंजन के साथ Royal Enfield Scram 440 बाइक मिल रही है बस इतने में, जाने फीचर्स और emi प्लान

895 cc इंजन वाले BMW F 900 GS को कम से कम डाउन पेमेंट के साथ ले जाए घर, जानिए कीमत और फीचर्स

Ankita Sharma

में अंकिता शर्मा पिछले 8 सालो से ब्लॉगिंग कर रही हूँ और मुझे Automobile सेक्टर के कई सालों का अनुभव है। तो अब से में Vehicle Yatri के ऊपर अपनी Expertise के अनुसार नई बाइक्स, कार्स, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में गहराई से रिसर्च करके आपको समझाने का प्रयास करूँगी। अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है, तो कृपया नीचे दिए गए E-Mail के थ्रू संपर्क कर सकते है।

For Feedback or Any Query - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment