BMW C 400 GT स्कूटर हुआ लांच 350 cc के दमदार इंजन परफॉरमेंस साथ, जानिए फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी

By
On:
Follow Us

BMW Motorrad ने एक बार फिर से मिड साइज़ स्कूटर सेगमेंट के अंदर धूम मचा दी है। 2025 के अंदर BMW C 400 GT एक प्रीमियम स्कूटर है, जो न केवल शानदार परफॉर्मेंस देता है बल्कि इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी दिया गया है। इस स्कूटर को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक लग्जरी और हाई परफॉर्मेंस टू व्हीलर की तलाश कर रहे हैं।

इस नए मॉडल में कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें दमदार इंजन, एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स और शानदार कनेक्टिविटी के फीचर्स भी शामिल है। अगर आप एक एसा स्कूटर चाहते है जो स्पीड, स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो, तो चलिए में अंकिता शर्मा आपके लिए लेकर आई हूँ BMW C 400 GT की एक डिटेल्ड जानकारी जिसे हम विस्तार से समजते है।

BMW C 400 GT: दमदार इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस

इस स्कूटर में 350cc का सिंगल सिलेंडर, वॉटर कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो राइड के दौरान 34 hp की पॉवर और 35 nm का टॉर्क जनरेट करके देता है। इसके अलावा यह इंजन अब EU5+ एमिशन स्टैंडर्ड को फॉलो करता है, जिससे यह ज्यादा इको-फ्रेंडली बन गया है।

CVT ट्रांसमिशन के साथ आने वाला यह स्कूटर बेहद स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस हमे प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 139 kmph है, जो इसे भारत की सबसे तेज स्कूटर्स में से एक बनाता है। इसके अलावा ARAI के अनुसार 28 kmpl की माइलेज इसे पावर और एफिशिएंसी का बेस्ट कॉम्बिनेशन बनाती है।

इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए 12.8 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक और 3 लीटर की रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी के साथ में फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगा। जिसको एक बार फुल करने पर हमे 358.4 km की राइडिंग रेंज देखने को मिल जाती है।

ब्रेकिंग और सेफ्टी: अब पहले से ज्यादा सुरक्षित

BMW Motorrad ने इस बार सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान दिया है। इसमें अब ABS Pro स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है, जो पहेले के ABS से कही गुना ज्यादा एडवांस है। इसमें सिक्स एक्सिस सेंसर और प्रेशर मॉनिटर दिए गए है, जो कॉर्नरिंग ब्रेकिंग के दौरान स्टेबिलिटी बनाए रखते है।और हमे हाई स्पीड पर भी बहतर कंट्रोलिंग प्रदान करते है।

इसके अलावा, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) और इंजन ब्रेक कंट्रोल (EBC) जैसे फीचर्स आपको राइड के दौरान कठिन परिस्थिति में भी बहतर कंट्रोल प्रदान करते है। इसके अलावा डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) इसे फिसलने से बचाता है, जिससे यह स्कूटर हर तरह की सड़कों पर बेहतरीन प्रदर्शन करता है।इसके अलावा अब ब्रेक टाइप की बात करे तो फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर हमे 265 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी, जो हमे बहेतरीन स्टेबिलिटी देती है।

इसके सिवाय ट्यूबलेस टायर के कॉम्बिनेशन के साथ हमे फ्रंट में 120/70 – R15 और रियर में 150/70 – R14 की साइज का टायर लगाके दिया गया है, जो हमे पंचर जैसी समस्या से बचाता है। BMW कंपनी ने इसमे अंडरबोन स्टील ट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो इसे अधिक मजबूती प्रदान करता है। वही आरामदायक सवारी के लिए फ्रंट में 35 mm डायमीटर के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डबल एल्यूमिनम स्विंग आर्म, डबल स्प्रिंग स्ट्रस्ट सस्पेंशन दिया है। जिससे आपको राइड के दौरान कम जटके महेसूस होते है।

BME C 400 GT Scooter Design and storage capacity

डिज़ाइन और शानदार स्टोरेज कैपेसिटी

इस स्कूटर को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इसकी सीट को 0.4 इंच नीचे किया गया है। जिससे इसकी सीट हाइट अब 30.51 इंच हो गई है। इसकी वजह से अब छोटे कद के राइडर्स को भी चलाने मे आसानी होगी।

स्टोरेज की बात करें तो, अंडर-सीट स्टोरेज को 23% तक बढ़ाया गया है, जो अब 37.6 लीटर की कैपेसिटी देता है। इतना स्पेस है कि इसमें एक 15-इंच का लैपटॉप आसानी से आ सकता है। इसके अलावा इसमें एक USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

शानदार कनेक्टिविटी और टेक्नोलॉजी

इस स्कूटर में अब 10.25-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसे BMW Motorrad Connected ऐप और ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा जीपीएस नेविगेशन , राइड बाय वायर, फ्लोर लाइटिंग, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और पिलियन फुटरेस्ट जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स इस स्कूटर के अंदर आपको देखने को मिल जाते है। जो इसे हाई-टेक स्कूटर बनाते है। वही रात्रि के दौरान बहतर विसिबिलिटी मिल सके उसके लिए डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ आपको LED हेडलाइट, LED टेलाइट और LED टर्न सिग्नल लाइट भी दी गई है।

इसके अलावा BMW कंपनी की तरफ से आपको इस स्कूटर की खरीदगारी के ऊपर 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी दी जाती है। वही ग्राहक को खरीद करते समय पसंदगी के लिए ब्लैक स्टॉर्म मैटेलिक और डायमंड वाइट मैटेलिक जैसे 2 कलर ऑप्शन पसंदगी के लिए दिए जाते है।

BMW C 400 GT के Pros & Cons

Pros (फायदे) ✅Cons (नुकसान) ❌
दमदार 350cc इंजन और 34 HP की पावरकीमत ज्यादा है
28 kmpl की शानदार माइलेजभारत में उपलब्धता सीमित हो सकती है
BMW Motorrad का प्रीमियम डिज़ाइनसर्विस सेंटर की संख्या कम है
एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे ABS Pro और DTCहीट मैनेजमेंट बेहतर हो सकता था
शानदार स्टोरेज स्पेस और कनेक्टिविटीक्रूज़ कंट्रोल का ऑप्शन नहीं

BMW C 400 GT के Dimensions और Chassis

FeatureSpecification
Length2,210 mm
Width835 mm
Height1,437 mm
Wheelbase1,565 mm
Seat Height775 mm
Kerb Weight214 kg
Front Wheel 15-इंच अलॉय
Rear Wheel14-इंच अलॉय
BMW C 400 GT scooter 2025 Look design

BMW C 400 GT की कीमत और EMI प्लान

BMW Motorrad ने इस स्कूटर की कीमत को काफी प्रीमियम रखा है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹ 11,50,000 है, जबकि ऑन-रोड प्राइस की बात करे तो ₹12,81,229 होने वाली है।

अगर आप इस स्कूटर को EMI ऑप्शन से खरीदना चाहते है, तो ₹64,061 रुपए की डाउन पेमेंट पर ख़रीद सकते हो। जिसका ब्याज दर 9.8% होने वाला है और 36 महीनों तक आपको ₹ 39,160 की EMI चुकनी होगी। इसके अलावा आप ज़्यादा जानकारी जानना चाहते हो तो नीचे दिए गए टेबल से समज सकते हो,

EMI Plan Details BMW C400 GT Price
Ex-showroom Price₹ 11,50,000
On-Road Price₹ 12,81,229
Down Payment₹ 64,061
Interest Rate (%)9.8%
Monthly EMI ₹ 39,160/month
Loan Duration36 Months
Principal Loan Amount₹ 12,17,167
Total Interest Payable₹ 1,92,592
Total Amount Payable₹ 14,09,759

इसके अलावा आप किसी और बाइक या कार की EMI को सटीक तरीक़े से चेक करना चाहते हो तो इसे एक बार जरूर देखे।

EMI & Range Cost Calculator

ध्यान दे :- EMI प्लान और ऑन रोड किंमत के अंदर थोड़े बदलाव हो सकते है क्यूंकि हर राज्य में टैक्स अलग अलग होता है और हर बैंकिंग फाइनेंस प्रोवाइडर का इंटरेस्ट रेट और डाउन पेमेंट अलग हो सकता है। तो खरीदने से पहेले आप नजदीकी डीलर से जरूर प्राइस और प्लान के बारे में पूछे।

2025 BMW C 400 GT से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

2025 BMW C 400 GT की टॉप स्पीड क्या है?

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 139 kmph है।

इसका माइलेज कितना है?

BMW C 400 GT 28 kmpl की माइलेज देता है।

क्या इसमें क्रूज़ कंट्रोल फीचर है?

नहीं, इस स्कूटर में क्रूज़ कंट्रोल का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

क्या यह स्कूटर भारत में उपलब्ध होगी?

हाँ, यह स्कूटर भारत के कुछ शहरों में उपलब्ध होगी, लेकिन इसकी उपलब्धता सीमित हो सकती है।

BMW C 400 GT का इंजन कितना पावरफुल है?

इसमें 350cc का इंजन है, जो 34 HP की पॉवर और 35Nm टॉर्क जनरेट करता है।

क्या इसमें कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं?

हाँ, इसमें BMW Motorrad Connected ऐप, ब्लूटूथ और GPS नेविगेशन जैसे अन्य फीचर्स दीये गए है।

अब देर मत करो – BMW C 400 GT बुक करो!

अगर आप एक एसा स्कूटर चाहते है जो स्पीड, सेफ्टी और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो, तो BMW C 400 GT आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी, शानदार स्टोरेज और जबरदस्त कनेक्टिविटी फीचर्स इसे बाकी स्कूटर से अलग बनाते है।

तो देर कीस बात की आज ही अपने नजदीकी शोरूम में जाके टेस्ट राइड का आनंद लीजिए या ऑफिसियल वेबसाइट BMW Motorrad से बुक करे। चलिए तो में अंकिता शर्मा आपको जल्द मिलती हूँ एक नई बाइक के साथ, धन्यवाद!

Read Also :-

999 cc के पावरफुल इंजन और 303 kmph की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में आगई BMW S1000RR बाइक, जानिए फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में

1200cc के इंजन के साथ Triumph Speed Twin 1200 बाइक को बनाए आज ही अपना, जाने फीचर्स और कीमत

443 cc के इंजन के साथ Royal Enfield Scram 440 बाइक मिल रही है बस इतने में, जाने फीचर्स और emi प्लान

Ankita Sharma

में अंकिता शर्मा पिछले 8 सालो से ब्लॉगिंग कर रही हूँ और मुझे Automobile सेक्टर के कई सालों का अनुभव है। तो अब से में Vehicle Yatri के ऊपर अपनी Expertise के अनुसार नई बाइक्स, कार्स, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में गहराई से रिसर्च करके आपको समझाने का प्रयास करूँगी। अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है, तो कृपया नीचे दिए गए E-Mail के थ्रू संपर्क कर सकते है।

For Feedback or Any Query - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment