250 km की रेंज के साथ OLA Roadster X Plus बाइक धासु फीचर्स से मचा रही है बवाल, जानिए कीमत और परफॉरमेंस की पूरी जानकारी के बारे में

By
On:
Follow Us

नमस्ते दोस्तों! में अंकिता शर्मा आज आपके लिए लेकर आई हूँ नई इलेक्ट्रिक बाइक OLA Roadster X Plus की जानकारी, जो अपने 250 KM+ की रेंज और फ्यूचरिस्टिक फ़ीचर के साथ भारतीय मार्केट में तहलका मचा रही है। यह बाइक न सिर्फ परफॉर्मेंस में बेहतरीन होने वाली है, बल्कि इसकी कीमत भी किफायती है। तो चलिए, जानते है डिटेल में इस बाइक के बारे में कि आपको कौनसे एसे ख़ास फीचर्स देखने को मिलने वाले है और क्या बाइक कि क्या परफॉरमेंस होने वाली है ?

Power & Performance

OLA Roadster X Plus पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होने वाली है। इसमें 11 kW की मैक्स पावर वाली मोटर को लगाया गया है, और यह इलेक्ट्रिक बाइक 125 KM/H की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है। वही यह Roadster X Plus बाइक सिर्फ़ 2.7 सेकंड के अंदर में 0-40 KM/H की स्पीड को हासिल कर लेती है, जो शहर के ट्रैफिक में बेहद शानदार होने वाली है।

वही इस Roadster X Plus के अंदर आपको 2 वैरिएंट वाली बैटरी मिलती है। जिसके 4.5kWh वाली बैटरी के अंदर आपको IDC 252 km की रेंज देखने को मिल जाती है और वही 9.1 kwh वाले वैरिएंट के अंदर में 501 km की शानदार लंबी रेंज मिल जाती है, जिससे आप कम पैसों में लंबी यात्रा का सफ़र कर सकते हो। ऐसा में इसलिए कहे रही हूँ क्यूंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल जो है वह पेट्रोल वाले वाहनो की तुलना में काफ़ी सस्ते और कम खर्चीले होते है। अगर आप जानना चाहते है कि आपको कितनी कॉस्ट आने वाली है पेट्रोल वाले वाहन की तुलना में तो नीचे दिए गए कैलकुलेटर को जरूर देखे और अपनी कॉस्ट को कैल्यूलेट करे।

Electric Vehicle vs Petrol Vehicle Cost Comparison Calculator

इस बाइक के अंदर आपको ECO, Normal और Sport जैसे कुल 3 अलग अलग मॉड मिल जाएँगे, जिसकी वजह से आप पॉवर और बैटरी लाइफ को बचा सकते हो। और वही सिंगल स्पीड गियर सिस्टम के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको स्मूथ राइडिंग मिल जाती है।

Brake, Wheel & Suspension System

इस Ola Roadster X Plus के अंदर आपको सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और Brake By Wire टेक्नोलॉजी मिल जाती है, जिससे आपका ब्रेकिंग सिस्टम और भी ज़्यादा सुरक्षित हो जाता है। वही इस बाइक के अंदर आपको फ्रंट में -80/100-18 साइज का टायर और रियर में 110/80-17 साइज के ट्यूबलेस टायर को अलाय व्हील के साथ लगाया गया है। जिसमे फ्रंट व्हील की साइज 457.2 mm और रियर व्हील की 431.8 mm होने वाली है। इसके अलावा बहेतरीन ब्रेकिंग के लिए आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है। जिससे आप हाई स्पीड के अंदर बाइक को बड़ी आसानी से रोक सकते हो। इस बाइक के अंदर आपको स्मूथ और कम्फर्ट राइड के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन मिल जाता है।

Dimensions & Warranty

इस बाइक कुल डायमेंशन कुछ इस प्रकार होने वाली है । जो आपको नीचे टेबल में दिए गई है,

Dimension and CapacityValue
Width831 MM
Length2015 MM
Height1235 MM
Saddle Height777 mm
Ground Clearance180 mm
Wheelbase1306.4 mm
Additional Storage3.27 L
Kerb Weight131.4 kg

OLA Roadster X Plus के अंदर आपको Ola कंपनी की तरफ से बैटरी के ऊपर में 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी आपको देखने को मिल जाती है। जिससे आप बिना किसी टेंशन के फ्री माइंड बाइक का सफ़र 3 साल तक कर सकते हो।

Features

  • डिस्प्ले: 4.3-inch का कलर LCD स्क्रीन, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी परसेंटेज और रेंज जैसी चीज़ो को मॉनिटर किया जा सकता है।
  • राइडिंग मोड: Eco, Normal और Sport जैसे 3 राइडिंग मोड दिए गए है।
  • सेफ्टी: सिंगल-चैनल ABS + Brake-by-Wire टेक्नोलॉजी के फीचर्स से आपको बहेतरीन सुरक्षा देखने को मिल जाती है।
  • कलर ऑप्शन्स: Anthracite, Ceramic White, Industrial Silver, Stellar Blue और Pine Green जैसे 5 कलर देखने को मिल जाते है।
  • पिलियन सीट: पीछे बैठने वाले के लिए फुटरेस्ट और आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है।
  • एडिशनल फीचर :  GPS Connectivity, Smart Park , DIY Mode, Energy Insights, Ride Journal, Predictive Maintenance और Vacation Mode जैसे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

Variant & On Road Price

OLA Roadster X Plus के अंदर आपको 2 अलग अलग बैटरी के साथ वैरिएंट देखने को मिल जाते है। जिसकी एक्सशोरूम और ऑन रोड किंमत कुछ इस प्रकार होने वाली है।

Variant Ex-Showroom PriceOn-Road price
4.5 kWhRs.1,04,999Rs.1,16,390
9.1 kWhRs.1,54,999Rs.1,71,815

EMI Plan के लिए आप नजदीकी Ola Showroom के Dealer से संपर्क कर सकते है या फिर आप Banking Finance Provider से अपना EMI Loan ले सकते है। इसके अलावा अगर आप EMI Plan को कैलकुलेट करना चाहते हो तो इसे जरूर देखे।

EMI & Range Cost Calculator

FAQ: आपके सवाल, हमारे जवाब

क्या OLA Roadster X Plus में नेविगेशन सिस्टम है?

जी नहीं, अभी यह फीचर नहीं दिया गया है।

चार्जिंग टाइम कितना है?

इस बाइक को (0-80%) तक चार्ज करने के लिए कुल 5.9 घंटे का समय लग जाता है।

क्या यह हाइवे राइडिंग के लिए अच्छी है?

125 KM/H की टॉप स्पीड के साथ छोटे हाइवे ट्रिप्स के लिए ठीक है।

क्यों चुनें OLA Roadster X Plus?

अगर आप एक स्टाइलिश, इको-फ्रेंडली और हाई-टेक इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं, तो OLA Roadster X Plus बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। क्यूंकि ₹104,999 से शुरू कीमत और 250 KM+ की रेंज इसे शहरी यूजर्स के लिए परफेक्ट बनाती है।

तो फिर देर किस बात की? जल्दी से टेस्ट राइड बुक करें और खुद महसूस करें इस बाइक का जलवा! 🔥

Note: यह आर्टिकल OLA की ऑफिशियल वेबसाइट और रिलीज़्ड डेटा पर आधारित है। प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के अंदर थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है, जिसका आप सभी को ध्यान रखना है।

Read Also :-

1200cc के इंजन के साथ Triumph Speed Twin 1200 बाइक को बनाए आज ही अपना, जाने फीचर्स और कीमत

443 cc के इंजन के साथ Royal Enfield Scram 440 बाइक मिल रही है बस इतने में, जाने फीचर्स और emi प्लान

Ankita Sharma

में अंकिता शर्मा पिछले 8 सालो से ब्लॉगिंग कर रही हूँ और मुझे Automobile सेक्टर के कई सालों का अनुभव है। तो अब से में Vehicle Yatri के ऊपर अपनी Expertise के अनुसार नई बाइक्स, कार्स, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में गहराई से रिसर्च करके आपको समझाने का प्रयास करूँगी। अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है, तो कृपया नीचे दिए गए E-Mail के थ्रू संपर्क कर सकते है।

For Feedback or Any Query - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment