₹5,799 रुपए की आसान EMI किस्त पर ले जाए Yamaha MT 15 को अपने घर, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में

By
On:
Follow Us

Yamaha भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ब्रांड में से एक है, और इसकी MT 15 एक ऐसी बाइक है जो स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इस बाइक को खासतौर पर उन लोगो के लिए डिजाइन किया है, जो स्पोर्टी लुक के साथ साथ हाई-स्पीड ड्राइविंग का मजा लेना चाहते है।

नई Yamaha MT 15 तीन वेरिएंट में आती है – Standard, Deluxe और MotoGp एडिशन। इस बाइक मे दमदार इंजन, प्रीमियम फीचर्स और शानदार माइलेज का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जिसकी वजह से यह बाइक आज की युवा जनरेशन के लिए बहेतरीन ऑप्शन हॉ सकता है। तो चलिए आज के इस लेख में मैं अंकिता शर्मा आपको इस बाइक की परफॉरमेंस और फीचर्स के बारे में बताती हूँ।

Engine Performance & Top Speed

Yamaha MT 15 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड SOHC 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। जो 10,000 RPM पर 18.4 PS की पावर और 7500 RPM पर 14.1Nm का टॉर्क जेनरट करता है। वही इसका 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन बाइक को बेहतरीन एक्सेलेरेशन और स्मूथ राइडिंग का अनुभव देता है।इस बाइक मे आपको Assist & Slipper क्लच दिया गया है। जिससे शिफ्टिंग बेहद स्मूथ हो जाती है और स्पीड कंट्रोल करना भी आसान बन जाता है। वही इसका BS6 फेज़ 2 इंजन इको-फ्रेंडली भी है, जिससे प्रदूषण कम होता है और माइलेज बेहतर मिलता है।

MT 15 सिर्फ 10 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड को हासिल कर लेती है, जिससे यह इस सेगमेंट की सबसे तेज़ और ताक़तवर बाइक्स में से एक बन जाती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 122-130 kmph के बीच होने वाली है, जिससे यह लंबी राइड्स के लिए भी एक शानदार ऑप्शन बन जाती है। जहां तक माइलेज की बात करें, तो यह बाइक 53-56.87 kmpl का माइलेज हमे देती है। वही इसका 10-लीटर का फ्यूल टैंक इसे लॉन्ग-ड्राइव के लिए परफेक्ट बनाता है।

Brake and Suspension System

इस बाइक में डुअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 282mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। जो तेज रफ्तार में भी बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देती है। इसके अलावा बाइक में 37mm का अपसाइड-डाउन टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और Linked-Type मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन दिया गया है, जो राइडिंग को और भी ज़्यादा स्मूथ और स्टेबल बनाता है।

Yamaha MT 15 Features

MT 15 का डिजाइन काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव देखने को मिलता है। इसमें Bi-Functional LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स और LED इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो बाइक को नाइट राइडिंग के दौरान परफेक्ट बनाते है। इसमें फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे गियर पोजीशन, फ्यूल गेज, RPM, क्लॉक जैसी जानकारी दिखती है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया गया है। जिससे आप अपने मोबाइल को Y-Connect ऐप के जरिए बाइक से कनेक्ट कर सकते है।

Yamaha MT 15 Bike Front Side Look and Design

Yamaha MT 15 Dimensions

Yamaha MT 15 का डिजाइन लाइटवेट और एयरोडायनामिक है। जिससे यह तेज रफ्तार में भी स्टेबल रहती है। इसकी डाइमेंशन और कैपेसिटी से जुड़ी जानकारी नीचे आपको एक टेबल के माध्यम से दी गई है।

SpecificationsDetails
Length2015 mm
Width800 mm
Height1070 mm
Wheelbase1325 mm
Ground Clearance170 mm
Saddle Height810 mm
Kerb Weight141 kg
Fuel Tank Capacity10 Litres
Reserve Fuel Capacity1.6 Litres

इसके अलावा बाइक मे 17-इंच के एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं, जो बहेतरीन ग्रिप और बैलेंस को बनाये रखते है।

Yamaha MT 15 Price and EMI Plan

MT 15 आपको कुल तीन वेरिएंट के साथ मे मिलती है और इनकी कीमत नीचे टेबल में दी गई है।

VariantEx-Showroom PriceOn-Road Price (Delhi)
MT 15 V2 Standard₹ 1,69,050₹ 2,01,869
MT 15 V2 Deluxe₹ 1,73,750₹ 2,07,145
MT 15 V2 MotoGP Edition₹ 1,74,250₹ 2,07,785

अगर आप EMI प्लान के जरिए इस बाइक को खरीदना चाहते है, तो आपको सिर्फ ₹20,000 से ₹50,000 तक की डाउन पेमेंट देनी होगी। 36 महीनों के लिए EMI ₹5,799 – ₹6,500 प्रति महीना होगी, जो आपकी बजट में बड़ी आसानी से फिट हो सकती है।

FAQs – Yamaha MT 15 से जुड़े आपके सवालों के जवाब

Yamaha MT 15 का माइलेज कितना है?

Yamaha MT 15 का माइलेज 53-56.87 kmpl तक हो सकता है, जो इसे इस सेगमेंट की बेहतरीन माइलेज वाली बाइक बनाता है।

MT 15 की टॉप स्पीड क्या है?

यह बाइक 122-130 kmph की टॉप स्पीड तक जा सकती है, जिससे यह हाई-स्पीड राइडर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो जाता है।

क्या Yamaha MT 15 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है?

हां, इसमें Y-Connect ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे आप कॉल/मैसेज अलर्ट और मेंटेनेंस अलर्ट को देख सकते हैं।

Yamaha MT 15 की EMI कितनी होगी?

Yamaha MT 15 की EMI ₹5,799 – ₹6,500 प्रति माह हो सकती है, जो आपके डाउन पेमेंट और लोन टर्म पर निर्भर करती है।

Conclusion

अगर आप एक स्टाइलिश, हाई-स्पीड और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की तलाश मे है। तो Yamaha MT 15 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी स्पोर्टी डिजाइन, दमदार इंजन और एडवांस्ड फीचर्स इसे इस सेगमेंट मे सबसे अलग बनाते है।

तो देर मत कीजिए! आज ही अपने नजदीकी Yamaha शोरूम पर जाएं या ऑनलाइन बुकिंग करें और इस बेहतरीन बाइक के मालिक बने। 🚀

Read Also :-

117Km की रेंज और 65 km/h की हाई-स्पीड के साथ लांच हुआ नया Lectrix Nduro इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए परफॉरमेंस और फीचर्स के बारे मे

130 km/h की तेज रफ़्तार के साथ लांच हुई Royal Enfield Hunter 350 बाइक, जानिए परफॉरमेंस के बारे में

Ankita Sharma

में अंकिता शर्मा पिछले 8 सालो से ब्लॉगिंग कर रही हूँ और मुझे Automobile सेक्टर के कई सालों का अनुभव है। तो अब से में Vehicle Yatri के ऊपर अपनी Expertise के अनुसार नई बाइक्स, कार्स, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में गहराई से रिसर्च करके आपको समझाने का प्रयास करूँगी। अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है, तो कृपया नीचे दिए गए E-Mail के थ्रू संपर्क कर सकते है।

For Feedback or Any Query - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment